BDO Officer Kaise Bane : BDO कैसे बने, आयु सीमा, योग्यता Selection Process, Syllabus से संबंधित पूरी जानकारी
BDO Officer Kaise Bane : अगर आप भी नौकरी के बड़े-बड़े सपने देखते हैं और आप IAS Grade में नौकरी करना चाहते हैं। यदि आप भी अपने राज्य में एक अच्छी नौकरी करना चाहते हैं तो आप BDO Officer बन सकते हैं। क्योंकि यह भी एक काफी बढ़िया Job है जो की IAS Grade की तरह बढ़िया नौकरी है तो आप भी इस जब को पाना चाहते हैं और आपके अंदर BDO बनने का लालसा है तो आप लोग इस पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़े…….
आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी को BDO कैसे बने, आयु सीमा, सैलरी, योग्यता तथा इसकी तैयारी कैसे करें इसके बारे में सट्टे की जानकारी पढ़ने के लिए आपको आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा। इस आर्टिकल में पुरी एक-एक पॉइंट को कर किया गया है ताकि आप भी इसे पढ़ने के बाद अपना तैयारी को अच्छी तरीके से शुरू कर सकें।
BDO Full Form in Hindi
BDO को Block Development Officer कहा जाता है। जबकि इसे हिंदी में प्रखंड विकास पदाधिकारी के नाम से भी जाना जाता है। यह एक ऐसा नौकरी है जिसमें सैलरी के साथ-साथ बेहतरीन सुविधा एवं पर्सनैलिटी का जॉब है। सभी युवाओं का सपना होता है कि किसी भी क्षेत्र में नौकरी करें लेकिन सबसे ऊपरी पोस्ट पर कार्यरत हो इसके लिए आपको लगन और मेहनत की जरूरत होती है तो आप लोग किस तरह से तैयारी कर सकते हैं यह सभी जानकारी भी आपको नीचे दिया गया है। BDO Officer Kaise Bane
BDO कैसे बन सकते हैं ?
सभी उम्मीदवार को BDO ऑफिसर बनने के लिए आपको राज लोक सेवा आयोग के द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षा में सम्मिलित लेना होगा। प्रत्येक राज्य में एक BDO ऑफिसर बनने के लिए अलग-अलग परीक्षा होता है। जैसे की BPSC, UPSC, JPSC etc. तो जो भी अभ्यर्थी लोग इस क्षेत्र में जॉब करना चाहते हैं तो आपको ग्रेजुएशन पास करना होगा तभी आप BDO Officer के लिए फॉर्म भर सकते हैं।
BDO Officer बनने के लिए योग्यता क्या है।
BDO Officer बनने के लिए आपको ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए यानी आपको किसी भी बोर्ड के द्वारा यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पास करना होगा। इसके बाद आप सभी को बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षा में भाग लेना होगा। अगर आप इस परीक्षा में क्वालीफाई कर जाते हैं तो आपको BDO के पद पर कार्यरत कर दिया जाएगा।
Also Read………
BDO Officer बनने के लिए आयु सीमा
BDO ऑफिसर बनने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 27 वर्ष जबकि अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष निर्धारित की गई है। लेकिन आप अगर विशेष वर्ग के कैटेगरी में आते हैं तो आयु सीमा में भी छूट दिया जाता है जैसे कि अगर आप लोग OBC के छात्र हैं तो उम्र सीमा में 3 साल के छूट दी जाती है लेकिन अगर आप SC और ST के छात्र हैं तो आपको 5 साल का अतिरिक्त छूट दिया जाएगा।
BDO Officer बनाने का प्रोसेस
BDO Officer बनने के लिए इसमें मुख्य रूप से तीन परीक्षा ले जाती है और सभी परीक्षा में आपके पास होना बेहद जरूरी है। जब आप इस परीक्षा में पास कर जाते हैं तो फिर आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा और जब इंटरव्यू पास कर जाते हैं तो आपको मेरिट लिस्ट के आधार पर पोस्टिंग दी जाएगी।
Stage -1. Prilems Exam
Stage -2. Mains Exam
Stage -3. Interview
BDO Officer बनने के लिए परीक्षा पैटर्न ( Syllabus )
किसी भी क्षेत्र में जब आप तैयारी करते हैं तो सभी का अलग-अलग सिलेबस होता है तो इसमें भी आपको पहले जान लेना है कि इस परीक्षा का पैटर्न क्या है तभी आप BDO ऑफिसर की तैयारी अच्छे तरीके से कर सकते हैं।
BDO ऑफिसर बनने के लिए सबसे पहले प्रिलिम्स एग्जाम देना होगा। इस परीक्षा में सामान्य अध्ययन से प्रश्न पूछे जाते हैं और यह परीक्षा 2 घंटे की होती है। जिसमें कुल 150 अंकों की परीक्षा ले जाती है। इस परीक्षा में सभी ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाते हैं जिसमें आपको अंग्रेजी और हिंदी दोनों माध्यम में परीक्षा ली जाती है।
Note – अगर आप लोग Mains की परीक्षा में बैठना चाहते हैं तो सबसे पहले प्रिलिम्स की परीक्षा में पास करना होगा, तभी आप इस परीक्षा में बैठने के लिए योग्य माने जाएंगे।
Mains Exam 2024 का सिलेबस ( Syllabus )
Mains की परीक्षा में मुख्य रूप से तीन पेपर होते हैं जिसमें सबसे पहला पेपर सामान्य हिंदी का होता है और इस परीक्षा के लिए 3 घंटे का समय दिया जाता है जिसमें कल 300 अंकों का परीक्षा लिया जाता है। इसके बाद सामान अध्ययन का परीक्षा भी 3 घंटे का होता है। और यह भी 300 अंकों का होता है एवं अंत में जो परीक्षा लिया जाता है। वही सामान्य अध्ययन पत्र दो होता है इसमें भी 3 घंटे की परीक्षा ली जाती है और कल 300 अंकों का परीक्षा ली जाती है।
Note – इस परीक्षा में कुल 34 विषय आते हैं जिसमें सभी उम्मीदवारों को अपने अनुसार एक विषय का चयन करना होता है और यही विषय की परीक्षा आयोजित कराई जाती है और कल 300 अंकों का परीक्षा लिया जाता है जिसके लिए 3 घंटे समय दिए जाते हैं।
BDO Officer के जॉइनिंग कहां होती है।
BDO ऑफिसर की जॉइनिंग प्रखंड में की जाती है जो कि ब्लॉक का सबसे ऊंचा पोस्ट होता है इस पोस्ट पर कार्यरत करने वाले उम्मीदवार को अच्छे खासे सैलरी भी दी जाती है साथ-साथ रहने के लिए भी काफी सुविधा उपलब्ध कराई जाती हैं।
BDO का कार्य क्या होता है।
BDO ऑफिसर बनने के बाद कल्याणकारी योजना को लागू करना होता है जिसमें इस क्षेत्र के जितने भी जिम्मेदारी होती है उसे सुधार करना होता है और सभी लोगों को एक अच्छे सुविधा देनी होती है।
BDO Officer की सैलरी कितनी होती है।
BDO Officer की सैलरी की अगर बात करें तो यहां वेतन सभी राज्य के लोक सेवा आयोग के द्वारा निर्धारित किया जाता है और प्रत्येक राज्य का अलग-अलग सैलरी होता है लेकिन शुरुआती के दौर में 40,000 से वेतन शुरू होती है लेकिन जैसे ही आप प्रमोशन होते हैं तो उस अनुसार और भी सैलरी में बढ़ोतरी की जा सकती है।
BDO Officer की तैयारी कैसे करें
अगर आप भी BDO ऑफिसर के पद पर कार्यरत होना चाहते हैं तो आप सभी को पहले यह जान लेना है कि इसकी तैयारी कैसे करें तो सबसे पहले आपको जिस भी विषय में आप अच्छा जानते हैं उसे विषय को आप चयन करें और फिर उसे विषय का एक टाइम टेबल बनाएं और प्रतिदिन इस समय के अनुसार पढ़ाई करें इस परीक्षा में पास करने के बाद ही आपको ब्लॉक स्तर पर नौकरी दी जाएगी लेकिन पहले ही जानकारी ऊपर दिया गया है कि कक्षा 12वीं पास करने के बाद आप इसकी तैयारी शुरू कर दें एवं ग्रेजुएशन की डिग्री पास करने के बाद ही आप लोग इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
Read More……..
- SSC MTS ki Taiyari Kaise Kare : SSC MTS की तैयारी कैसे करें, Exam Pattern और इस परीक्षा क्रैक करने के 5 महत्वपूर्ण टिप्स जाने
- Bihar Polytechnic ka Form Kab se Bhara Jaega : बिहार पॉलिटेक्निक का फॉर्म कब से भरा जाएगा यहां से जाने पूरी डिटेल्स
- Carier Guideline 5 Tips in Hindi : सभी विद्यार्थी अपना करियर बनाने के लिए यह 5 टिप्स का करें प्रयोग